भीषण ट्रैफिक जाम में फंसे स्कूली बच्चे रात को पहुंचे घर, पांच घंटे तक जाम रहा पूरा बेंगलुरु शहर

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 09:34 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के बेंगलुरु में लंबा ट्रैफिक जाम लगने से स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक जाम इतना लंबा था कि एक किलोमीटर की दूरी लोगों ने करीब दो घंटे में तय की। 

PunjabKesari

इस बीच स्कूली बच्चे रास्ते में लंबे समय तक फंसे रहे और रात को घर पहुंचे। कई लोग पांच घंटे से ज्यादा समय तक भारी ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। वहीं इसकी तस्वीरें पोस्ट कर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए।  
PunjabKesari


बेंगलुरु के आउटर रिंग रोड पर भारी ट्रैफिक जाम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने आईटी कंपनियों क लिए एडवाइजरी भी जारी की है। लोगों ने कहा कि वे करीब पांच घंटे से ज्यादा समय तक जाम में फंसे रहे.

PunjabKesari

दरअसल, बेंगलुरु में यह जाम किसानों और कन्नड़ संगठनों की 'कर्नाटक जल संरक्षण समिति' द्वारा बुलाए गए बेंगलुरु बंद के एक दिन बाद लगा है। यह बंद तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने के विरोध में बुलाया गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News