कोरोना काल के दौरान बेंगलुरु के इस अस्पताल में हुई 300 गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी

Sunday, Jun 13, 2021 - 12:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना काल के दौरान कर्नाटक की राजधानी बेंगुलरु के एक अस्पताल में कम से कम 300 महिलाओं की डिलीवरी की गई है। यह उपलब्धि बेंगलुरु के एचएसआईएस गोशा सरकारी अस्पताल ने हासिल की है। यहां 12 जून को कोविड पॉजिटिव प्रेग्नेंट वुमन की 300वीं डिलीवरी की गई है। इस बात पर कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने अस्पताल के सभी डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को बधाई भी दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज हुई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 80,834 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस दौरान 3303 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

Hitesh

Advertising