बेंगलुरु सिलेंडर ब्लॉस्टः मलबे से जिंदा निकली बच्ची, सरकार लेगी गोद

Monday, Oct 16, 2017 - 01:43 PM (IST)

बेंगलुरू: शहर के इजीपुरा इलाके के निकट दो मंजिला इमारत के ध्वस्त हो जाने के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और मलबे में कुछ अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। हादसे के बाद से राहत और बचाव का काम जारी है। बचाव दल ने मकान के मलबे से एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला है लेकिन बच्ची के मां-बाप की हादसे में मौत हो गई है। बेंगलुरु के विकास मंत्री के.जी.जॉर्ज ने कहा कि इस हादसे में मरने वाले व्यक्ति के परिजनों को पांच लाख रुपए और घायलों को पचास हजार रुपए दिए जाएंगे। मंत्री ने घोषणा की कि सरकार उस बच्ची को गोद लेगी जिसने इस हादसे में अपने परिजनों को खो दिया है।

उन्होंने कहा है कि बच्ची के परवरिश का खर्च अब सरकार उठाएगी। वहां मौजूद प्रत्यक्षर्दिशयों ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब सात बजे हुआ। एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट इतना जबरदस्त था कि धमाके की जोरदार आवाज सुनाई दी और 20 साल पुरानी इमारत देखते-देखते मलबे में तब्दील हो गई। दमकल विभाग एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने मलबे से लोगों के शवों को बाहर निकाला। दमकल की कम से कम 40 गाड़ियां और एनडीआरएफ के कर्मचारी बचाव अभियान में जुटे रहे। पुलिस ने बताया कि इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिये मलबा हटा रहे दमकल के तीन कर्मचारियों के ऊपर मलबा गिर जाने के कारण वे घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया।

Advertising