बंगाल: EC से मिला BJP का प्रतिनिधिमंडल- दूसरे चरण के मतदान में की धारा 144 लागू करने की मांग

Monday, Mar 29, 2021 - 09:21 PM (IST)

कोलकाताः सोमवार को होली के दिन भी पश्चिम बंगाल में सियासी पारा अपने चरम पर रहा। विधानसभा चुनाव की लड़ाई में बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर हमला बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में 29 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक प्रतिनिधिमंडल कोलकाता में मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करने पहुंचा। बीजेपी नेता अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पार्टी ने चुनाव आयोग से दूसरे चरण के मतदान के लिए धारा 144 लगाने की मांग की है। 

गौरतलब है कि राज्य में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की खबरें अक्सर सामने आती रही हैं। सोमवार को बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इस मामले में टीएमसी कार्यकर्ताओं की शिकायत की। अश्विनी वैष्णव ने संवादाताओं से बात करते हुए कहा, 'हमने दूसरे चरण के मतदान के लिए धारा 144 लगाने का अनुरोध किया है। हमने उन्हें टीएमसी द्वारा फेक न्यूज़ फैलाने और भाजपा कार्यकर्ता की मौत के बारे में भी बताया।'

मालूम हो कि राज्य में बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की मां की मौत के बाद भाजपा ने टीएमसी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

 

Pardeep

Advertising