बंगालः कोयला घोटाला मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, चार लोगों को किया गिरफ्तार

Monday, Sep 27, 2021 - 10:21 PM (IST)

कोलकाताः केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने कोयला तस्करी मामले में मुख्य संदिग्ध अनूप मांझी के चार सहयोगियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक भ्रष्टाचार निरोधक प्रकोष्ठ ने बर्दमान और बांकुरा जिले में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया। आसनसोल स्थित ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड से कोयला चोरी और तस्करी के मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नारायण नंदा, जयदेब मंडल, निरोध मंडल और गुरुपद मांझी के रूप में की गयी है।

Yaspal

Advertising