मेक इन इंडिया में बेलारूस ने दिखाई रूचि, भारत के साथ किए 10 समझौते

Wednesday, Sep 13, 2017 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्ली: रक्षा क्षेत्र में भारत के मेक इन इंडिया कार्यक्रम मेंं बेलारूस ने रुचि ली है। दोनों देशों ने सैन्य हथियारों के साझा विकास और उत्पादन पर सहमति दी है। बेलारूस के राष्ट्रपति ए.जी. लुकाशेंको और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच यहां हुई बातचीत के बाद आपसी सहयोग के कुल दस समझौते हुए जिनमें रक्षा उत्पादन में सहयोग भी शामिल है। सहयोग के इन समझौतों से भारत और बेलारूस के बीच आपसी सहयोग को नई ऊर्जा मिलेगी। दोनों नेताओं के बीच हुई गहन बातचीत के दौरान दोनों देशों में आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को भी गहरा करने पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने माना कि एक दूसरे के यहां व्यापार करने और निवेश करने की भारी गुंजाइश है।

प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बातचीत के बाद कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत हम हथियारों के साझा विकास और उत्पादन को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति लुकाशेंको के साथ बातचीत में भारत बेलारूस साझेदारी की समीक्षा की गई और इसमें विस्तार देने के बारे में विचारों का आदान प्रदान किया गया। दोनों देशों के बीच सहयोग के जिन दस समझौतों पर हस्ताक्ष हुए हैं वे तेल एवं गैस से लेकर ,शिक्षा, विज्ञान एवं तकनीक और खेल से जुड़ेे हैं। भारत और बेलारूस आपसी राजनयिक रिश्तों की स्थापना की 25वीं सालगिरह मना रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 1992 में सोवियत संघ से अलग होने के बाद स्वतंत्र गणराज्य बेलारूस के साथ भारत ने राजनयिक रिश्ते स्थापित किए थे।

Advertising