म्यूजिक कंसर्ट आयोजित कर श्रीनगर में नशे के बारे में किया जा रहा जागरूक

Saturday, Oct 24, 2020 - 08:53 PM (IST)

श्रीनगर: घाटी में युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करने के लिए एक स्थानीय गायकी और संगीत ग्रुपने अनोखे तरीके से प्रयास किया है। ग्रुप ने युवाओं को श्रीनगर के टैगोर हाल में आयोजित संगीत कंसर्ट में आमंत्रित किया और उन्हें नशे के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि संगीत या फिर अन्य कोई मार्ग अपना कर युवा खुद को इस बुराई से दूर रख सकते हैं।


शकीर अहमद नामक एक प्रतिभागी ने कहा, संगीत एक ऐसा साधन है जिससे सकारात्मक तरीके से जागरूकता को फैलाया जा सकता है। मुझे लगता है कि यह ऐसा माध्यम है जिससे सब कुछ सोच सकते हैं और खुद को ताजा कर सकते हैं। 


इस कसंर्ट में कश्मीर के प्रसिद्ध गायकों ने भाग लिया और युवाओं से अपील की कि वे एक मंच पर आएं और नशे के खिलाफ मुहिम छेड़े। कश्मीरी गायक महमीत सईद ने कहा कि कश्मीर के युवाओं में बहुत प्रतिभा है पर उन्हें मौके और मंच की जरूरत है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर ले जाने के लिए संगीत सबसे बेहतर तरीका है।
 

Monika Jamwal

Advertising