J&K: बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 10:40 PM (IST)

श्रीनगर: मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में मंगलवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।  पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न उजगार करने की शर्त पर कहा कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बडगाम के रेडबग इलाके की घेराबंदी की और खोज अभियान शुरू किया।  उन्होंने कहा कि खोज अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया क्योंकि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की थी।  अधिकारी ने कहा कि एेसा माना जाता है कि वहां दो आतंकवादियों को घेर लिया गया है। अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
 

गौरतलब है कि सोमवार रात को कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर आतकियों ने हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 19 घायल हो गए। खुफिया एजेंसियों की ओर से अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाकर हमले का इनपुट पहले से था, लेकिन सरकार के तमाम दावे फेल साबित हुए हैं। 25 जुलाई को आई इंटेलिजेंस रिपोर्ट में साफ कहा गया था कि यात्रियों पर हमला हो सकता है। ऐसा नहीं है कि अमरनाथ यात्रियों पर पहली बार हमला हुआ है। इससे पहले भी कई बार श्रद्धालुओं पर आतंकी हमला हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News