जॉब करने वालों से अच्छी स्थिति में हैं भिखारी, कमाते हैं हजारों

Monday, Jul 24, 2017 - 12:33 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एन.सी.आर.) की करीब डेढ़ प्रतिशत आबादी भिखारियों की है जिससे रोजाना आम लोगों का पाला पड़ता है लेकिन यह जानकर हैरानी होगी कि इनमें से ज्यादातर की स्थिति उन डिग्रीधारी नौकरीपेशा लोगों से काफी अच्छी है जो मेहरबानी कर उनके कटोरे में एक रुपए का सिक्का डाल आगे बढ़ जाते हैं।

गुलाब के फूलों के साथ नोएडा सैक्टर 15 मैट्रो स्टेशन के पास भीख मांगने बैठा बिहार के शिवहर जिले का 26 वर्षीय सुनील साहनी कहता है, ‘‘मेरे लिए कोई व्यवसाय महत्व नहीं रखता है क्योंकि इससे भीख मांगने का मेरा काम बाधित होता है। मैं रोजाना 2 शिफ्ट में 1200 से 1500 रुपए कमा लेता हूं।’’ सुनील इस पेशे से हर महीने 36 से 45 हजार रुपए कमा लेता है जो उन्हें चंद सिक्के देने वाले नौकरीपेशा लोगों की कमाई से अधिक है।

Advertising