ये है देश का हाईटेक भिखारी! ऑनलाइन पैसे मांग दे रहा है डिजिटल इंडिया को बढ़ावा, खुद को बताया PM मोदी का फैन

Monday, Feb 07, 2022 - 05:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रहे वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक भिखारी ऑनलाइन पैसे मांग कर सुर्खियां बटौर रहा है। दरअसल, बिहार के बेतिया रेलवे स्टेशन पर एक भिखारी गले में ऑनलाइन पेमेंट का क्यूआर कोड़ लटकाए हुए भीख मांगता है। 

 30 साल से भीख मांगने वाले राजू देश के हाईटेक भिखारी हैं, जिनके गले में फोन पे, गूगल पे और पेटीएम के क्यूआर कोड का आई कार्ड लगा हुआ जिसके जरिए वह लोगों से भीख में पैसे लेते है।

खुद को डिजिटल भिखारी कहने वाले राजू का कहना है कि वो भारत को डिजीटल इंडिया बनाने में देश की मदद कर रहे हैं। हर महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' सुनने वाले राजू उनके बहुत बड़े फैन हैं।

राजू ने बताया कि पहले जब वो भीख मांगते थे तो कई लोग छुट्टा न होने की बात करते थे  और राजू का कटोरा खाली रह जाता था। इस बात से परेशान राजू ने अपने भीख मांगने के तरीके को बदलते हुए ऑनलाइन पेमेंट से जोड़ लिया। बैंक में अकाउंट खुलने के बाद राजू ने ई-वॉलेट बनाया और बन गये देश के हाईटेक भिखारी।

मानसिक रूप से दिव्यांग राजू  कई सालों से स्टेशन पर भीख माग कर गुजारा कर रहा है।     
 

Anu Malhotra

Advertising