शादी से पहले दूल्हे ने दूल्हन को बोला 'मेरा मूड बहुत खराब है'...वजह जान हैरान रह गई दुल्हनियां
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 05:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शादी का दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है। खासकर दुल्हन अपने दूल्हे का बेसब्री से इंतजार करती है। ऐसा ही एक मजेदार मामला गुजरात के वडोदरा से सामने आया, जहां दूल्हा अपनी बारात लेकर लेट पहुंचा। दुल्हन ने जब पूछा कि "इतनी देर क्यों हुई?", तो दूल्हे ने जवाब दिया – "मेरा मूड खराब है।"
जब दुल्हन ने वजह पूछी, तो सबकी हंसी छूट गई। दरअसल, दूल्हे ने बताया कि वडोदरा नगर निगम ने बारात को 2,500 रुपये का जुर्माना लगा दिया, क्योंकि पटाखे फोड़ने से कचरा सड़क पर फैल गया था।
यह घटना गुरुवार दोपहर की है। नगर निगम के अधिकारियों ने देखा कि बारात के कारण हाल ही में साफ की गई सड़क दोबारा गंदी हो गई थी। जांच में पता चला कि एक बाराती (दूल्हे का रिश्तेदार) पटाखों का कचरा फैला रहा था, इसलिए उस पर जुर्माना लगाया गया। परिवार ने गलती मानी और जुर्माना भर दिया।
नगर निगम ने दोबारा साफ करवाई सड़क
जुर्माने के बाद नगर निगम ने सफाईकर्मियों को भेजकर सड़क को फिर से साफ करवाया।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी कार्रवाई
यह पहली बार नहीं है जब वडोदरा नगर निगम ने गंदगी फैलाने पर कार्रवाई की हो। एक दिन पहले भी एक सब्जीवाले और एक कैटरर पर जुर्माना लगाया गया था, जिन्होंने सड़क किनारे कूड़ा फेंका था।