जब मौत से पहले ही BJP नेता ने विनोद खन्ना को दे दी थी श्रद्धांजलि

Thursday, Apr 27, 2017 - 02:34 PM (IST)

मुंबईः हिंदी सिनेमा के बेहद पॉपुलर अभिनेता और सांसद विनोद खन्ना का आज मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। 70 वर्षीय विनोद खन्ना पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। गौरतलब है कि पिछले दिनों जब बीमार विनोद खन्ना की तस्वीर सामने आई थी तो यह कहा गया था कि वे बेहद बीमार है। इसके दो दिन बाद सोशल मीडिया में उनकी मौत की अफवाह आग की तरह फैल गई।

विनोद खन्ना के मौत की खबर सुन मेघालय में भाजपा नेताओं ने दो मिनट का मौन रख उनको श्रद्धांजलि तक दे डाली थी। लेकिन थोड़ी ही देर में उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने जल्द ही माफी भी मांग ली। मेघालय बीजेपी विंग ने तब कहा था कि गलत रिपोर्ट के आधार पर हमने श्रद्धांजलि दे दी थी लेकिन अब हम यह साफ करना चाहते हैं कि विनोद खन्ना की हालत में लगातार सुधार हो रहा है और वे ठीक हैं। भाजपा महासचिव डेविड खारस्ती ने तब सफाई दी थी कि, 'सोशल मीडिया पर खबर देखकर हमने गलती से विनोद खन्ना के लिए मौन धारण कर लिया, हम उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं।' बता दें कि विनोद चार बार गुरदासपुर से सांसद रहे हैं। उन्होंने अपना राजनीतिक सफर भाजपा से ही शुरू किया था।

Advertising