चक्रवात यास से पहले बंगाल में आया बवंडर, 2 लोग बिजली की चपेट में आए, 80 घर क्षतिग्रस्त

Tuesday, May 25, 2021 - 10:20 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल के हुगली और उत्तरी 24 परगना जिलों में मंगलवार को तूफान आने के बाद कम से कम दो व्यक्तियों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी जबकि करीब 80 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे ‘बवंडर' बताया है।

चक्रवात ‘यास' के बुधवार को ओड़िशा के भद्रक जिले में धर्मा बंदरगाह पर पहुंचने से पहले ही यह प्राकृतिक घटना घटी है । इस चक्रवात के मद्देनजर बंगाल सरकार ने नौ लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘ यह अप्रत्याशित था... चक्रवात ने चिनसुराह पर कहर बरपाया, 40 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये। दो व्यक्तियों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी।'' उन्होंने कहा कि उत्तरी 24 परगना जिले के हलीशहर में ‘बवंडर' एक मिनट से कुछ अधिक समय तक रहा और उसने 40 मकानों पर असर डाला एवं इसी बीच पांच लोग घायल हो गये। बनर्जी ने कहा कि घायलों को स्थानीय पंचायत सदस्य अस्पताल ले गये। 

Yaspal

Advertising