कुदरत ने किया बदरीनाथ धाम का ऐसा खूबसूरत श्रृंगार, तस्वीरें देख खिल उठेगा आपका भी मन

Thursday, Jan 06, 2022 - 03:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के सबसे लोकप्रिय तथा पवित्र मंदिर माने जाने वाले चार धामों में से एक है बदरीनाथ की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल कुदरत ने बर्फबारी से भगवान बदरी विशाल के मंदिर और पूरे धाम का अद्भुत श्रृंगार किया। मंगलवार से बदरीनाथ में हो रही बर्फबारी के बाद गुरुवार को जब मौसम साफ हुआ और धूप खिली तो बर्फ से ढके भगवान बदरी विशाल के मंदिर का अद्भुत और खूबसूरत नजारा देखते ही बन रहा था।

यहां करीब 2 से 3 फीट की बर्फबारी ने भगवान बदरी विशाल के मंदिर पर चार चांद-लगा दिए। हर तरफ चांदी-सी मोटी परत जैसी बिछी हुई बर्फ की सफेद चादर दिखाई में खड़ा बदनाथ मंदिर की तस्वीरें हर किसी का दिल मोह रही है। बता दें कि इस समय भगवान बदरी विशाल के कपाट शीतकाल के लिए बंद हैं और मान्यताओं अनुसार इस समय यहां देवताओं के दर्शन होते हैं।

देव ऋषि नारद इन दिनों यहां पुजारी के रूप में रहते हैं और मां लक्ष्मी भगवान बदरी विशाल के साथ विराजमान रहती हैं। मौसम विभाग ने अभी यहां अगले 2-3 दिन हिमपात का अलर्ट जारी कर रखा है। भारी बर्फबारी के कारण यहां तापमान माइनस 10 तक पहुंच गया और यहां बहते नाले पूरी तरह जम चुके हैं।

Seema Sharma

Advertising