कालाकोट में लोगों ने  जंगली भालू को जमकर पीटा और फिर किया वन विभाग के हवाले

Thursday, Nov 23, 2017 - 10:28 AM (IST)

जम्मू : राजौरी जिले के कालाकोट क्षेत्र में जहां तेंदुए ने लोगों को जीना मुहाल कर रखा है, वहीं अब भालुओं ने भी रिहायशी इलाकों में दस्तक देना शुरू कर दी है। इस कारण लोगों में दहशत व्याप्त है। महोगला क्षेत्र व तरेडू पंचायत में कुछ दिनों से भालू घूम रहे थे, जिनमें से एक लोगों के हत्थे चड़ गया और लोगों ने उसे पीट कर अधमरा कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने भालू को अपने कब्जे में ले लिया। 


 लोगों में खौफ है और वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगो का कहना है की जंगली जानवरों का इस तरह रिहायशी इलाकों में पहुंचना चिंता का विषय है। लोगों को अपने साथ-साथ पालतू मवेशियों की भी चिंता सता रही है, पहले भी तेंदुए द्वारा कई मवेशियों को मौत के घाट उतारा गया है और अब भालू भी दस्तक दे चुके हैं। इन्हें भी गांव में घूमते हुए देखा गया है। इनकी संख्या चार बताई जा रही है। इनमें से एक भालू को लोगों ने अधमरा कर दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि हमारी वन्य जीव संरक्षण विभाग से मांग है कि वह इन जंगली जानवरों को जल्द पकड़ कर हमें इनके आंतक से निजात दिलाएं।
 

Advertising