पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने JDS वर्करों से कहा- नए चुनावों के लिए रहें तैयार

Sunday, Aug 04, 2019 - 04:03 PM (IST)

बेंगलुरुः कर्नाटक की राजनीति में उस समय एक नया मोड़ आया जब पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने जेडीएस वर्करों से कहा कि वे कर्नाटक में नए चुनाव के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में उपचुनाव होते हैं तो 17 सीटों पर पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी
और कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि विश्वास है कि मौजूदा भाजपा सरकार लंबे समय तक सत्ता में नहीं रहेगी। कुमारस्वामी ने कहा कि अयोग्य करार दिए गए 17 विधेयकों के निर्वाचन स्थानों या 224 निवर्चान क्षेत्रों में चुनाव होंगे तो हमारी पार्टी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।

 

कुमारस्वामी मांडिया जिले में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का मकसद भाजपा और उसकी सांप्रदायिक नीतियों को दरकिनार करना था। मौजूदा मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाया।

Seema Sharma

Advertising