BCCI का बड़ा फैसला, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुआ ऐलान, इन भारतीय खिलाड़ियों की लगी लॉटरी!

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 04:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को महिला क्रिकेटर्स के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है। इस बार बोर्ड ने खिलाड़ियों को तीन ग्रेड्स में बांटा है। इस सूची में कुछ खिलाड़ियों को बड़ा फायदा हुआ है, तो कुछ को ग्रेड सी में संतोष करना पड़ा है। आइए जानते हैं कि इस बार किन खिलाड़ियों की लॉटरी लगी है।

ग्रेड ए में तीन स्टार खिलाड़ी शामिल

बीसीसीआई की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के ग्रेड ए में सिर्फ तीन खिलाड़ी शामिल की गई हैं। इनमें भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का नाम शामिल है। इन तीनों खिलाड़ियों को सालाना 50-50 लाख रुपए मिलेंगे।

ग्रेड बी में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

ग्रेड बी में कुल चार खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जिन्हें सालाना 30-30 लाख रुपए मिलेंगे। इस सूची में तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर, शानदार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स, विकेटकीपर ऋचा घोष और युवा स्टार शेफाली वर्मा शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाती रही हैं और आने वाले टूर्नामेंट्स में भी इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

ग्रेड सी में 9 खिलाड़ियों को किया गया शामिल

ग्रेड सी में कुल 9 खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जिन्हें सालाना 10-10 लाख रुपए मिलेंगे। इस सूची में शामिल खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:

  • यास्तिका भाटिया

  • राधा यादव

  • श्रेयंका पाटिल

  • तितास साधु

  • अरुंधति रेड्डी

  • अमनजोत कौर

  • उमा छेत्री

  • स्नेह राणा

  • पूजा वस्त्रकार

महिला क्रिकेटर्स की बढ़ती लोकप्रियता

बीसीसीआई द्वारा घोषित इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से यह साफ है कि भारतीय महिला क्रिकेट को लगातार मजबूती मिल रही है। इन खिलाड़ियों को उचित मानदेय मिलने से उनके खेल और प्रदर्शन में और सुधार देखने को मिलेगा। खासकर ग्रेड ए और बी की खिलाड़ियों पर भारत को बड़े टूर्नामेंट्स में सफलता दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

भारत का अगला मुकाबला कब और किससे?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब अपनी अगली चुनौती के लिए तैयार है। टीम को 27 अप्रैल से शुरू हो रही श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे ट्राई सीरीज में खेलना है। इसके अलावा, भारतीय टीम ICC महिला चैंपियनशिप 2022-25 की उपविजेता के रूप में महिला वर्ल्ड कप 2025 की भी तैयारी कर रही है, जो इस साल के अंत में भारत में आयोजित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News