बीसीसीआई ने कश्मीर के क्रिकेटर रसीख सलाम पर लगाया दो साल का बैन, इंग्लैंड दौरे से बाहर

Thursday, Jun 20, 2019 - 01:42 PM (IST)

श्रीनगर : भरतीय क्रिकेट संघ (बीसीसीआई) ने कश्मीर के युवा क्रिकेटर रसीख सलाम पर दो वर्ष का बैन लगा दिया है। सलाम अब इंग्लैंड दौरे पर भी नहीं जा सकेंगे। अंडर 19 में खेलने के लिए अब उन्हें इंतजार करना होगा। कारण है उनकी उम्र से जुड़े दस्तावेज। बीसीसीआई का कहना है कि सलाम ने जो कागजात जमा करवाए हैं, उनमें उनकी उम्र को लेकर कुछ असमंजस बना हुआ है। अब बीसीसीआई ने उनकी जगह प्रभात मौर्य को मौका दिया है।

 


रसीख आतंकवाद के गढ़ दक्षिण कश्मीर के रहने वाले हैं। रसीख नवोदित पेसर हैं और आईपीएल में अपने खेल का लोहा मनवा चुके हैं। उनसे पहले परवेज रसूल और मंजूर डार भी कश्मीर का नाम क्रिकेट में रोशन कर चुके हैं। रसीख को मुम्बई इंडियन में मौका दिया था। रसीख इरफान पठान की खोज हैं। पठान ने टैलेंट हंट के दौरान उन्हें चुना था।
 

Monika Jamwal

Advertising