पंपोर आतंकी हमले पर बासित की चुप्पी, अलगाववादियों को दी इफ्तार पार्टी

Saturday, Jun 25, 2016 - 08:51 PM (IST)

नई दिल्ली: पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने शनिवार को अलगाववादियों को इफ्तार पार्टी दी। पार्टी के दौरान विभिन्न अलगाववादी नेता पहुंचे। इस पार्टी के दौरान जब बासित से श्रीनगर के पंपोर में सीआरपीएफ आतंकी हमले के बारे में बात की गई तो वे कुछ नहीं बोले।


यहां तक कि उन्होंने इस आतंकी हमले की निंदा तक नहीं की। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के आठ जवान शहीद हो गए जबकि कई घायल हो गए। हमले में दो आतंकी भी मारे गए। ये दोनों आतंकवादी पाकिस्तानी हैं।  
 
Advertising