बसंत रथ का नया फरमान: बिना मीटर के चले आटो तो आटो चालक की आएगी शामत

Tuesday, Feb 27, 2018 - 07:14 PM (IST)

जम्मू: आईजीपी ट्रेफिक बसंत रथ ने अब आटो चालकों की नकेल कसने की शुरूआत कर दी है। उन्होंने निर्देश जारी किया है कि आटो चालकों को मीटर के हिसाब से किराया लेना होगा। रथ ने यह भी कहा कि सवारी को भी चाहिए कि वो मीटर के हिसाब से ही किराया दे। अगर ऐसा नहीं होता है तो आटो चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। रथ ने जम्मू तथा कश्मीर संभाग में तैनात विंग के सभी एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि वे इसका सख्ती से पालन करवाएं।


आईजीपी ने कहा कि उन्हें लगातार इस बात की शिकायतें मिल रही हैं कि विभिन्न स्टेशनों में दौड़ रहे सवारी ऑटो मनमाने पैस वसूल करते हैं। उन्होंने कहा कि मीटर के हिसाब से किराया नहीं लेना ट्रांसपोर्ट कमिश्रर के आर्डर की अवहेलना और ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सवारियों से अपील
रथ ने सिर्फ ऑटो चालकों को ही निर्देश नहीं दिये हैं बल्कि लोगों से भी अपील की है कि अगर कोई भी ऑटो चालक उन्हें मीटर चालू किए बैठने को कहता है तो वे न बैठें और उसे उसी हिसाब से किराया दें जो मीटर दिखाता है। उन्होंने यातायात विभाग से भी कहा कि वे यात्री किराया सुनिश्चित करें।
 

Advertising