बरेली के महापौर से सौजन्य भेंट, पर्यावरण सुधार और सामुदायिक रसोई पर हुई चर्चा
punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 09:19 PM (IST)

बरेली : बरेली के माननीय महापौर श्री उमेश गौतम जी से एक सौजन्य भेंट के दौरान शहर के सतत विकास और नागरिक कल्याण से जुड़े अनेक महत्त्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) के अंतर्गत छावनी क्षेत्र में पर्यावरण सुधार, वायु गुणवत्ता में सुधार हेतु प्रस्तावित गतिविधियाँ, और हरित क्षेत्र (ग्रीन जोन) को बढ़ावा देने के उपायों पर संवाद हुआ।
साथ ही सामुदायिक रसोई (Community Kitchen) की स्थापना, जिससे ज़रूरतमंदों को पोषक व सस्ती भोजन सुविधा मिल सके — इस दिशा में छावनी परिषद और नगर निगम के समन्वित प्रयासों पर सहमति बनी। पर्यावरणीय मुद्दों जैसे कचरा प्रबंधन, वृक्षारोपण, जल संरक्षण और नागरिक सहभागिता जैसे विषयों पर भी सकारात्मक विमर्श हुआ। श्री उमेश गौतम जी का मार्गदर्शन और सहयोग “स्वच्छ, हरित और समावेशी बरेली” के संकल्प को साकार करने की दिशा में प्रेरणादायक है।
हार्दिक आभार एवं धन्यवाद। - डॉ. तनु जैन, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बरेली छावनी परिषद