बाहरी हजामों ने छोड़ा कश्मीर तो घरेलू हजामों की हो रही है चांदी

Friday, Aug 23, 2019 - 03:56 PM (IST)

 श्रीनगर : कश्मीर में इन दिनों घरेलू हजामों की चांदी हो रही है। हजाम खूब पैसा कमा रहे हैं। दरअसल बाहरी राज्यों के हजाम घाटी छोड़ चुके हैं और इस कारण से घाटी में 20 हजार दुकानों पर ताला लग चुका है। अब लोग दाड़ी बनाने कहां जाएं, ऐसे में मोर्चा संभाला घाटी के स्थानीय हजामों ने। 


मजेदर बात यह है कि यह वो लोग थे जिन्होंने इस काम से तौबा कर ली थी पर अब पैसे कमाने का इनके पास सुनहरा अवसर है। कश्मीर में काम करने वाले ज्यादात्तर हजाम उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के थे। जैसे ही धारा 370 हटने के बाद स्थिति खराब हुई, यह लोग पलायन कर गये। हांलाकि कश्मीर में दुकानें और बाजार फिलहाल बंद हैं पर लोग अब अपने घरों पर काम कर रहे हैं।


पिछले दस दिनों में स्थानीय हजामों का काम बढ़ गया है। पहले युवा सैलून में जाकर अच्छे खासे पैसे खर्च करके दाड़ी और बाल बनवाते थे पर अब उन्हें सहारा है लोकल नाईयों का। यह वो लोग हैं जिनके ग्राहक बजुर्ग हुआ करते थे, जिन्हें बूढ़ों का कारगिर कहा जाता था पर अब ये सब का सहारा हैं।
  
 

Monika Jamwal

Advertising