इवांका ट्रंप की यात्रा से पहले सार्वजनिक जगहों पर भीख मांगने पर लगी रोक

Wednesday, Nov 08, 2017 - 01:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हैदराबाद की सड़कों में अब भिखारी कुछ समय तक भीख मांगते हुए दिखार्द नहीं देंगे। आंध्रप्रदेश पुलिस ने लगातार बढ़ रहे जाम और दुर्घटनाओं को देखते हुए सार्वजनिक जगहों पर भीख मांगने पर रोक लगा दी है। कमिश्नर एम महेंदर रेड्डी ने बताया कि सड़कों पर भीख मांगने वाले लोगों की वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही इनकी वजह से सड़क हादसों के खतरे भी बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी भिखारी सार्वजनिक जगहों पर भीख मांगता हुआ दिखाई देगा तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

28 नवंबर को हैदराबाद आएंगी इवांका ट्रंप 
जानकारी के अनुसार यह फैसला हैदराबाद में आयोजित होने वाले ग्लोबल आन्ट्रप्रनरशिप समिट (जीईएस) को देखते हुए लिया गया है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप 28 से 30 नवंबर को इसमें शामिल होने के लिए हैदराबाद आने वाली हैं। इसके बाद 15 दिसंबर से शहर में विश्व तेलुगू सम्मेलन शुरू होगा। यह सम्मेलन 5 दिनों तक चलेगा, जिसमें हजारों तेलुगू एनआरआई के शामिल होने की संभावना है। इन आयोजनों को देखते हुए प्रशासन ने इस हाईटेक सिटी की सड़कों की मुरम्मत और मैनहोल की सफाई शुरू कर दी। इससे पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की हैदराबाद यात्रा के दौरान भी इसी तरह के आदेश के जरिये भीख मांगने पर प्रतिबंध लगाया गया था। 
 

Advertising