एटीएम से निकाल सकेंगे ज़्यादा पैसे, एक्सचेंज भी होगा ज़्यादा

Monday, Nov 14, 2016 - 03:58 PM (IST)

चंडीगढ़ : नोटबंदी की वजह से बैंकों और एटीएम के बाहर लग रही लंबी कतारों को देखते हुए सरकार ने कुछ छूट दी है। पुराने नोटों की एक्सचेंज लिमिट को 4 हजार रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दिया गया है। एटीएम से अब तक एक दिन में सिर्फ 2 हजार रुपये ही निकाले जा सकते हैं, लेकिन अब ये सीमा 2,500 कर दिया गया है। फिलहाल ये सुविधा रेकैलिब्रेटेड एटीएम पर ही मिल सकेगी।

अभी तक बैंकों से एक दिन में 10 हजार रुपये से ज्यादा नहीं निकाला जा सकता था, लेकिन अब एक दिन में 24 हजार रुपये तक निकाले जा सकते हैं। सरकार ने 10 हजार रुपये की डेली लिमिट को खत्म कर दिया है। पहले एक सप्ताह में एक खाते में अधिकतम 20 हजार रुपये निकाले जा सकते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 24 हजार रुपये कर दिया गया है।

Advertising