कांग्रेस का दावा, मोदी सरकार में बैंकों को लगा 3 लाख करोड़ अधिक का 'बट्टा'

Monday, Oct 01, 2018 - 09:13 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां जैसे-जैसे जोर पकड़ रही हैं, वैसे-वैसे विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ हमले भी तेज कर दिए हैं। कांग्रेस ने आज नरेंद्र मोदी सरकार पर कर्ज की अदायगी नहीं करने वालों (बैंक डिफाल्टर्स) पर ‘कृपा’ करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि केंद्र ने गत चार वर्षों में तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज बट्टे खाते में डाल दिया।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सरकारी बैंकों में जमा जनता के पैसे से 3.16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज बट्टे खाते में डाल दिया, जबकि 14 फीसदी कर की वसूली हो सकी और मोदी कृपा से डिफाल्टर्स को बचने का अवसर मिला।

उन्होंने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए कहा कि माल्या की लूट बरकरार है। क्या फोर्स इंडिया सेल (फॉर्मूला वन टीम) में 13 बैंकों ने 380 करोड़ रुपए गवां दिए? उन्होंने सवाल किया कि क्या मोदी सरकार जनता का पैसा बचाने के लिए सही कदम उठाएगी या फिर माल्या को भारत से भागने में मदद करने जैसा कदम उठाएगी?

Seema Sharma

Advertising