रबी की बुवाई को किसानों को धन दें बैंक: जेटली

Monday, Nov 21, 2016 - 08:21 PM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद किसानों को लगातार फसल की बुवाई के लिए बीज खरीदने के लिए हो रहीं दिक्कतों का निदान करते हुए सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बैंकों को आदेश देते हुए बैंकों से कहा कि वे सहकारी बैंकों के जरिए किसानों को धन उपलब्ध कराएं। |

वित्त मंत्री ने यहां किसानों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए कहा कि यह सत्र रबी की फसल की बुवाई का है जिसके लिए किसानों को बीज चाहिए। नोटबंदी के चलते किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए बैंक किसानों के साथ सहुलियत बरतें और सहकारी बैंकों से संपर्क करके धन प्रदान करें।

आपको बता दें कि केन्द्र सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोट बन्द करने के तेरह दिन बाद भी स्थिति सामान्य नहीं हुई है और किसानों के सामने बीज, खाद खरीदने की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में किसान बैंकों की लाइनों में खड़े हों या बीज भंडार केंद्र पर जाकर बीज जुटाएं।

Advertising