पश्चिम बंगाल: अवैध तरीके से सीमा पार कर रही थी 25 साल की बांग्लादेशी लड़की, BSF ने पकड़ा

Friday, Sep 11, 2020 - 03:55 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने अवैध तरीके से सीमा पार जाने का प्रयास कर रही 25 साल की बांग्लादेशी महिला को पकड़ा है। अर्द्धसैनिक बल की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। BSF ने एक नागरिक पुलिस स्वयंसेवक को भी पकड़ा था जोकि कथित तौर पर महिला की बांग्लादेश लौटने में मदद कर रहा था। बयान के मुताबिक, उत्तर 24 परगना जिले की हकीमपुर सीमा चौकी पर बुधवार को नियमित जांच के दौरान BSF के जवानों ने पाया कि एक महिला संदिग्ध तौर पर बांग्लादेश की तरफ जा रही है। इसके मुताबिक, यात्रा का कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाने के बाद BSF ने पड़ोसी देश के खुलना जिले की रहने वाली आइना बीबी को पकड़ लिया।

 

जांच के दौरान, महिला ने खुलासा किया कि वह दो महीने पहले अवैध तरीके से भारत आई थी। उसने बताया कि भारत आने के बाद वह उत्तर 24 परगना के बारासात इलाके में काम की तलाश करती रही लेकिन कोई काम नहीं मिलने के बाद उसने वापस बांग्लादेश जाने का फैसला किया। बयान के मुताबिक, महिला ने पूछताछ में बताया कि स्वरूपनगर पुलिस थाने के एक नागरिक पुलिस स्वयंसेवी ने सीमा पार कराने में मदद के ऐवज में उससे पांच हजार रुपए लिए थे। पूछताछ के बाद BSF ने महिला को स्वरूपनगर पुलिस के हवाले कर दिया।

Seema Sharma

Advertising