बांग्लादेश के प्रति अपनी नीति की समीक्षा करे भारत: सुब्रमण्यम स्वामी

Wednesday, Mar 09, 2016 - 12:35 AM (IST)

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदुओं एवं मंदिरों पर हमलों की निंदा करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया कि या तो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार ‘‘असहाय’’ है या उसकी ‘‘मिलीभगत’’ है। स्वामी ने राजग सरकार से कहा कि वह बांग्लादेश के प्रति अपनी नीति का ‘‘पुनर्मूल्यांकन’’ करे।  

 
स्वामी ने यहां एक बयान में कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान देखा गया है कि बांग्लादेश में ‘‘कट्टरता और जेहादी भावनाएं बढऩे से’’ हिंदुओं की हत्याएं, हिंदू महिलाओं के अनादर और हिंदू मंदिरों को तोडऩे की घटनाएं हुईं हैं। उन्होंने कहा कि हाल में बांग्लादेश में एक हिंदू पुजारी का सिर कलम करने की घटना ‘‘चौंकाने’’ वाली थी। उन्होंने कहा,‘‘यह स्पष्ट है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना या तो असहाय हैं या हिंदू विरोधी फोबिया के मामले में उनकी मिलीभगत है।’’ 
 
Advertising