PM मोदी-हसीना का वीडियो बनाकर मजाक उड़ाने वाला बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार, हो सकती है उम्रकैद

Saturday, Apr 03, 2021 - 03:57 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः बांग्लादेश में वीडियो  बनााकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी समकक्ष शेख हसीना का मजाक उड़ाने वाले एक 19 साल के लड़के को गिरफ्तार किया गया है । राबिउल इस्लाम नामक इस युवक को बुधवार को सरकार समर्थक एक युवक की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया। 

 

पुलिस के अनुसार इस युवक ने बांग्लादेशी और भारतीय प्रधानमंत्री की तस्वीरों का इस्तेमाल करते हुए एक भड़काऊ वीडियो बनाया और फेसबुक पर पोस्ट किया था। सख्त डिजिटल सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार आरोपी युवक को दोषी पाए जाने पर  भारी जुर्माने के साथ उम्रकैद यानि 14 साल कैद की सजा हो सकती है। 

 

आरोपी को पीएम नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के बाद गिरफ्तार किया गया है। बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी की शिरकत का यहां के कुछ कट्टरपंथी समूहों ने विरोध किया है। कई जगह हिंसक झड़पें हुईं  जिनमें करीब एक दर्जन लोग मारे गए तो कई जगह हिंदू समुदाय के घरों और मंदिरों पर हमले किए गए।

Tanuja

Advertising