बांग्लादेश के नौसेना प्रमुख ने की जेटली से मुलाकात

Monday, Aug 28, 2017 - 10:18 PM (IST)

नई दिल्ली: बांग्लादेश के नौसेना प्रमुख एडमिरल निजामुद्दीन अहमद ने सोमवार को यहां रक्षा मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात की और दोनों ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।  एडमिरल अहमद अपने भारतीय समकक्ष एडमिरल सुनील लांबा से भी मिले और दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। 

द्विपक्षीय रक्षा सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जेटली और अहमद ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘इस दौरे का उद्देश्य भारत एवं बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक संबंधों को मजबूत बनाना और नौसैनिक सहयोग के नए रास्ते तलाशना है।’’ बांग्लादेशी नौसेना प्रमुख का तीन दिनों का दौरा सोमवार को शुरू हुआ है और वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और रक्षा सचिव संजय मित्रा से भी मिलेंगे। एडमिरल अहमद विशाखापत्तनम भी जाएंगे जहां वह आईएनएस कलिंग, आईएनएस कर्ण और आईएनएस सतवाहन सहित विभिन्न नौसैनिक प्रतिष्ठानों का दौरा करेंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच नौसैनिक सहयोग पारंपरिक रूप से मजबूत रहे हैं।  

Advertising