बांग्लादेश: विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने भारत को लिखा पत्र- शेख हसीना की वापिसी की रखी मांग
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 06:27 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बांग्लादेश में अगस्त में हुए तख्तापलट के बाद से शेख हसीना भारत में हैं। वर्तमान में वहां मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार का शासन है। वहां की सरकार ने भारत को पत्र लिखकर शेख हसीना को वापस भेजने की डिमांड रखी है। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार में शेख हसीना के खिलाफ कई मामलों केस दर्ज किया गया है। फिलहाल इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई कि शेख हसीना ने बांग्लादेश के पीएम पद से इस्तीफा दिया है या नहीं।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने कहा- ‘‘हमने भारत सरकार को एक राजनयिक संदेश भेजा है, जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश में न्यायिक प्रक्रिया के लिए उन्हें (हसीना) वापस ढाका भेजा जाए।’’ विदेश मंत्री तौहीद हुसैन से पहले भी बांग्लादेश के गृह मंत्रालय के सलाहकार जहांगीर आलम ने भी विदेश मंत्रालय को अपदस्थ प्रधानमंत्री हसीना की वापिसी के लिए पत्र लिखा था।