IndiGo: मां के लिए मांगी व्‍हील चेयर तो पायलट ने दी जेल भिजवाने की धमकी

Tuesday, Jan 14, 2020 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्ली: एक महिला यात्री ने दावा किया कि बेंगलुरु में मां के लिए व्हीलचेयर मांगने के बाद इंडिगो के एक पायलट ने उसे जेल भेजने की धमकी दी। इस मामले में केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एयरलाइंस ने पायलट को ड्यूटी से हटा दिया है।



सुप्रिया उन्नी नायर ने सोमवार रात बेंगलुरु हवाईअड्डे पर लैंड करने के बाद अपनी 75 वर्षीय मां के लिए व्हीलचेयर की मांग की और ट्वीट में आरोप लगाया कि पायलट ने उनसे दुव्र्यवहार किया तथा जेल भेजने की धमकी दी। उन्होंने दावा किया कि उनकी मां मधुमेह की मरीज हैं। 



पुरी ने एक ट्वीट में कहा, मैंने जैसे ही सुप्रिया उन्नी नायर का पायलट के व्यवहार से जुड़ा ट्वीट देखा तो अपने कार्यालय से इंडिगो से संपर्क करने को कहा। एयरलाइंस ने नागर विमानन मंत्रालय को बताया कि पूरी जांच होने तक पायलट को ड्यूटी से हटा दिया गया है। नायर ने दावा किया कि जब बेंगलुरु हवाईअड्डे पर उनकी मां को ले जाने के लिए व्हीलचेयर लाई गई तो पायलट ने 75 वर्षीय महिला को विमान से ले जाने से रोका। उन्होंने आरोप लगाया कि पायलट ने उन्हें हिरासत में भेजने और रात जेल में गुजरवाने की धमकी दी। 

Anil dev

Advertising