थाने में खड़ी गाड़ियां बन गईं सिर दर्द, जब्त किए गए 10,000 वाहनों को पुलिस ने छोड़ा

Monday, May 31, 2021 - 12:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इस साल लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बेंगलुरु पुलिस ने हजारों वाहनों को सीज़ किया है। रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के पहले ही दिन 2,000 वाहनों को सीज़ किया गया था। ये वाहन अब पुलिस के लिए ही मुसीबत बन चुके हैं। इन गाड़ियों को खड़ा करने के लिए पुलिस के पास जगह की कमी हो गई है, तो ऐसे में पुलिस ने जब्त किए गए 10,000 वाहनों को छोड़ने का फैसला किया है जिन्हें पिछले 10 दिनों में सीज़ किया गया था।

आपको बता दें कि अधिकारियों को ऑर्डर मिले थे कि, कोई भी अगर लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो उनकी गाड़ियों को सीज़ कर लिया जाएगा। अब पुलिस ने इन गाड़ियों पर पहले जुर्माना लगाया और फिर अंत में इन्हें छोड़ने का ऐलान किया है।

इन वाहनों में टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर के साथ थ्री व्हीलर गाड़ियां भी शामिल हैं और इनमें से ज्यादातर गाड़ियों पर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत नियम तोड़ने का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने कहा है कि जो लोग लॉकडाउन का सही से पालन नहीं करेंगे, उन गाड़ियों को अभी भी सीज़ करना जारी रखा जाएगा।
 

Hitesh

Advertising