जेल में भी शशिकला उड़ा रही कानून की धज्जियां!

punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2017 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्ली: बंगलूरू की जेल में AIADMK की नेता शशिकला लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाती नजर आ रही हैं। जेल जाने के बाद वो पिछले 31 दिनों के अंदर करीब 28 लोगों से मिल चुकी हैं। बता दें कि शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा काट रही हैं।

शशिकला को नहीं दी जा रही विशेष सुविधा
वहीं, इस पूरे मामले में जब जेल के डीजी सत्यानारायण राव से सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि शशिकला को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है। शशिकला से मिलने वालों में पार्टी के डिप्टी जनरल सेकेट्री, लोकसभा के डिप्टी स्पीकर एम थामबीदुराई और पार्टी के कई एमएलसी शामिल हैं।

हर शख्स ने शशिकला से की 40 मिनट तक मुलाकात
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, 16 फरवरी से 18 मार्च के बीच मिलने आए हर शख्स ने शशिकला के साथ 40 मिनट तक मुलाकात की है। वहीं, जेल से मिल रही जानकारी के अनुसार, इसे कानून का एक बड़ा उल्लंघन माना जा रहा है, लेकिन यह मामला हाई प्रोफाइल होने के चलते इसमें ढील दी जा रही है।

15 दिन में एक बार ही हो सकती है मुलाकात
बता दें कि कर्नाटक जेल नियमों के अनुसार, किसी भी कैदी से 15 दिन में केवल एक बार ही कोई मुलाकात कर सकता है, लेकिन शशिकला की ओर से इस कानून का पालन नहीं किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News