अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को नहीं मिली हरी झंडी, 30 सितंबर तक जारी रहेगी रोक

Monday, Aug 31, 2020 - 01:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। महानिदेशालय ने आज एक परिपत्र जारी कर पूर्व में इस संबंध में जारी आदेश की अवधि 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितंबर कर दी है। हालांकि सरकार की ओर चलाए जा रहे विशेष विमान की सेवा जारी रहेगी। 

पत्र में स्पष्ट किया गया कि कार्गो विमानों और विशेष अनुमति प्राप्त उड़ानों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। साथ ही चुनिंदा मार्गों पर नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति भी दी जा सकती है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन 22 मार्च से बंद है। 

घरेलू उड़ानों पर भी 25 मार्च से प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन 25 मई से सीमित संख्या में घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने शनिवार को अनलॉक 4.0 को लेकर नई गाइडलाइंस जारी कर दी थी, जिसमें कहा गया कि अनलॉक 4.0 के दौरान स्कूल, कालेज, शैक्षिणिक और कोचिंग संस्थानों को छात्रों और नियमित क्लास गतिविधियों के लिए 30 सितंबर तक बंद रखना होगा। 

vasudha

Advertising