3 साल की मासूम बच्ची ने खेल-खेल में घर में रखी शराब पी....थोड़ी देर बाद मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 05:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बलरामपुर जिले में तीन साल की मासूम बच्ची ने खेल-खेल में घर में रखी शराब पी ली जिसके बाद उसकी मौत हो गई। शराब पीने के बाद बच्ची की हालत एक दम से बिगड़ गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.। जहां उसने दम तोड़ दिया।  

दरअसल, त्रिकुंडा गांव में एक घर में तीन साल की बच्ची अचानक से खेलते-खेलते बेहोश हो गई जब परिजनों ने देखा तो उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी ऐसे में जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरानमौत हो गई। बच्ची की मां सावित्री ने बताया कि सोमवार को वह घर का कामकाज कर रही थी इस दौरान बेटी सरिता खेल रही थी।

 मां ने बताया कि खेलते-खेलते सरिता दादी के कमरे में चली गई और थोड़ी देर के बाद वह उस कमरे से लड़खड़ाती हुई मेरे पास आई और बेहोश हो गई। मां ने जब बच्ची को उठाया तो उसके मुंह से महुआ शराब की गंध आ रही थी। महिला ने जब अपनी सास के कमरे में जाकर देखा तो वहां कांच की बोतल जिसमें शराब खत्म मिली।

मां ने कहा कि तब पता चला कि उनकी बेटी सरिता ने खेल-खेल में गलती से शराब पी ली। पुलिस ने फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News