बालाकोट बम: भारत का इसराईल से 3 अरब का सौदा, IAF ने इससे किया था जैश के ठिकानों पर हमला

Saturday, Jun 08, 2019 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इसराईल के साथ 300 करोड़ रुपए की डील पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत भारत इसराईल से 100 स्पाइस बम खरीदेगा। 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करने के लिए भारतीय वायुसेना ने स्पाइस बम का इस्तेमाल किया था। भारतीय वायुसेना ने जैश के ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद अपने सुखोई-30 विमान में स्पाइस 2000 बम का ट्रायल किया था।

बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के लिए मिराज लड़ाकू विमान का इस्तेमाल किया था। अभी तक इस बम का इस्तेमाल सिर्फ मिराज में किया जाता है, लेकिन सुखोई पर भी इसका ट्रायल सफल रहा है। बताया जाता है कि इस एयर स्ट्राइक में सुखोई लड़ाकू विमानों ने मिराज को कवर देने का काम किया था, लेकिन आतंकी ठिकानों पर मिराज ने ही बम गिराए थे। डील के हिसाब से ये एडवांस्ड स्पाइस बम भारतीय वायुसेना को 3 महीने के अंदर मिल जाएंगे।

Seema Sharma

Advertising