बालाकोट एयर स्ट्राइक का Video जारी, देखिए कैसे पाकिस्तान में घुसकर मारे थे आतंकी

Friday, Oct 04, 2019 - 03:51 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय वायुसेना के शूरवीरों ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट आतंकी कैंप को तबाह किया था। भारतीय वायुसेना ने अंदर तक घुसकर कार्रवाई को अंजाम दिया था। भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को बालाकोट एयर स्ट्राइक पर प्रमोशनल  वीडियो जारी किया है। वायुसेना द्वारा जारी इस वीडियो में दिखाया गया कि किस तरह पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा था, जिसके बाद वायुसेना ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की योजना बनाई।

 

एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने प्रैस कॉन्फ्रैंस करके बताया कि पुलवामा पर सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में घुसकर वहां आतंकी कैंपों को तबाह किया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि पाकिस्तान द्वारा किए गए हवाई हमले के बाद 27 फरवरी को, भारतीय वायु सेना ने एक मिग-21 खो दिया और पाकिस्तान ने एक एफ -16 खो दिया।

Seema Sharma

Advertising