बालाकोट एयर स्ट्राइक का नाम था ‘ऑप्रेशन बंदर’
punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सी.आर. पी.एफ . के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी।
इस ऑप्रेशन में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया गया था जिसका कोडनेम ऑप्रेशन बंदर था। रक्षा सूत्रों के मुताबिक इस साल फरवरी में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बेहद गोपनीय तरीके से एयर स्ट्राइक की गई थी। इस ऑप्रेशन की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए भारतीय वायुसेना ने इसका कोडनेम ऑप्रेशन बंदर रखा था।