बकरीदः जामा मस्जिद में कोरोना गाइडलाइंस के साथ नमाज अदा, PM मोदी-राष्ट्रपति ने दी बधाई

Wednesday, Jul 21, 2021 - 10:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संकट के बीच आज ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है। जामा मस्जिद में लोगों ने बकरीद के मौके पर कोरोना गाइडलाइंस के तहत नमाज अदा की। वहीं इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानममत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने बकरीद की शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया कि सभी देशवासियों को ईद मुबारक! ईद उल-अज़हा प्रेम, त्याग और बलिदान की भावना के प्रति आदर व्यक्त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर काम करने का त्योहार है...आइए, हम covid-19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्प लें।

बता दें कि कोकोना संकट के देखते हुए ईद उल अजहा के मौके पर कई राज्यों ने गाइडलाइंस जारी की हैं। मस्जिदों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। साथ ही एक जगह लोगों को बड़ी संख्या में इकट्ठे न होने की भी हिदायतें जारी की गई हैं।

Seema Sharma

Advertising