भारत में लॉन्च हुआ Bajaj Chetak 3201 का स्पेशल एडिशन, 1.30 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 02:56 PM (IST)
ऑटो डेस्क. बजाज ऑटो ने अपनी Bajaj Chetak 3201 का स्पेशल एडिशन भारतीय बाजार में उतार दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.30 लाख एक्स-शोरूम है। ये कीमत इंट्रोडक्टरी है, जो बाद में बढ़कर 1.40 लाख रुपए हो जाएगी। यह स्पेशल एडिशन टॉप-स्पेक प्रीमियम वेरिएंट पर आधारित है और आप इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से भी खरीद सकते हैं। चलिए जानते हैं इस एडिशन के बारे में...
रंग और डिजाइन
Bajaj Chetak 3201 स्पेशल एडिशन काले रंग (ब्रुकलिन ब्लैक) में उपलब्ध है। इसमें साइड पैनल पर 'चेतक' लिखा हुआ हैं। इसमें स्कफ प्लेट और दो रंगों की गद्देदार सीट दी गई है। इसके अलावा इसमें बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, एक साटन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट, चारकोल ब्लैक फिनिश टू हेडलैंप केसिंग, डिस्क ब्रैक, अलॉय व्हील, LED लाइटिंग, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मेटल बॉडी पैनल और बैटरी IP67 वॉटरप्रूफिंग दी गई है।
पावरट्रेन
इस एडिशन में 3.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे फुल चार्ज करने पर 136 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसे चार्ज होने में 5 घंटा 30 मिनिट का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 73kmph है।
फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में रंगीन TFT डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, हिल-होल्ड कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल के साथ कॉल अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।