भागलपुर हिंसा मामलाः अर्जित शाश्वत की बढ़ी मुसीबतें, अग्रिम जमानत याचिका खारिज

punjabkesari.in Saturday, Mar 31, 2018 - 05:44 PM (IST)

भागलपुरः भागलपुर हिंसा के मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। कोर्ट ने अर्जित शाश्वत की अग्रिम जमानत पर दायर याचिका को खारिज कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार, अर्जित शाश्वत चौबे समेत 9 आरोपितों के अग्रिम जमानत पर एडीजे फोर कुमुद रंजन सिंह की कोर्ट में सुनवाई हुई। काफी समय बहस के बाद कोर्ट ने अर्जित की जमानत याचिका को खारिज करने का फैसला लिया। अन्य आरोपितों के जमानत के लिए अलग से तारीख के बाद सुनवाई होगी।

बता दें कि अर्जित पर 17 मार्च को बिना अनुमति भागलपुर में भारतीय नववर्ष का जुलूस निकालने सहित कई अन्य आरोप लगाए गए हैं। इस शोभायात्रा के दौरान गाने बजाने को लेकर दो गुटों के बीच झड़प हो गई थी जिसके चलते राज्य में हिंसा की आग भड़क गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News