खराब मौसम का अलर्ट अब आएगा आपके मोबाइल पर, मौसम विभाग ने BSNL से मिलाया हाथ

Sunday, May 27, 2018 - 04:33 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) लोगों को अत्यंत खराब मौसम की चेतावनी भेजने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ हाथ मिला रहा है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह कदम विशिष्ट अलर्ट नहीं भेजने को लेकर भारतीय मौसम विभाग की कुछ राज्य सरकारों सहित विभिन्न वर्गों द्वारा आलोचना किए जाने के बाद आया है। हालांकि मौसम विभाग ने इस आरोप को खारिज कर दिया था। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम. राजीवन ने कहा, ‘‘भारतीय मौसम विभाग आम लोगों तक अलर्ट पहुंचाने के लिए बीएसएनएल से सहयोग लेने का प्रयास कर रहा है। बीएसएनएल एक प्रौद्योगिकी के साथ सामने आया है। यदि भारतीय मौसम विभाग कोई अलर्ट (तूफान, धूल भरी आंधी या लू जैसे अत्यंत खराब मौसम को लेकर) भेजता है, वे उसे दिल्ली में बीएसएनएल के सभी नम्बरों को भेज देंगे।’’

राजीवन ने कहा कि क्षेत्र विशिष्ट अलर्ट इस्तेमालकर्ताओं को भेजे जाएंगे, यदि वे उस विशेष स्थान पर हैं जहां मौसम अत्यंत खराब होने वाला है। अलर्ट तब भी उनके नम्बर पर जाएगा यदि उनका नम्बर उस विशेष टेलीकॉम सर्कल का नहीं है। उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए यदि बीएसएनएल का कोई उपभोक्ता पुणे से दिल्ली आया है जहां अत्यंत खराब मौसम का पूर्वानुमान है। उक्त उपभोक्ता को भी यह संदेश मिलेगा। अधिकारी ने कहा कि यद्यपि यह अभी एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया जा रहा है और सफल होने पर योजना अन्य मौसम एजेंसियों से भी सम्पर्क करने की है।

Seema Sharma

Advertising