बिहार की खस्ताहाल सड़क की फोटो देख भड़के तेजस्वी, ट्विटर पर ऐसे दिया जवाब

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 02:10 PM (IST)

पटनाः सोशल मीडिया पर बिहार की सड़क की फोटो वायरल होने पर राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उस पर तुरंत एक्शन लिया। दरअसल एक पत्रकार ने एक न्यूज पेपर की खबर का लिंक तेजस्वी यादव को ट्वीट किया था, इस तस्वीर में बिहार की खस्ता हाल सड़क अपना हाल बयां कर रही थी। इस फोटो पर तुरंत रिएक्श देते हुए तेजस्वी पत्रकार को ट्वीट किया कि यह तस्वीर बिहार की नहीं लगती है। इसलिए आप प्लीज दोबारा चेक कर उस जगह की वास्तविक लोकेशन बताइए। बस फिर क्या था लोगों ने बिहार के अलग-अलग जगहों की फोटो तेजस्वी को भेजनी शुरू कर दी, साथ ही मंत्री को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया।
 

इस पर तेजस्वी ने एक के बाद कई ट्वीट किए और उस जगह की सही फोटो शेयर करके हुए लिखा, हम बिहार को ऐसे ही बदनाम नहीं होने देंगे, जिस पथ की पुरानी फोटो लेकर बिहार को बदनाम करने की चेष्टा थी, वह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के स्वामित्व वाली सभी राज्य राजमार्ग और जिला पथ देश में सबसे अच्छे है।अगर कोई सड़क खराब है तो वो एनएच है, चूंकि ये सब बिहार से होकर गुजरते है, हम सभी इस्तेमाल करते है मेरी पूरजोर कोशिश रहती है कि सभी एनएच सड़कों की गुणवत्ता स्टेट हाइवे की तरह हो। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं लगातार केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री से मिलकर प्रयास करता रहता हूं और मेरे स्ट्रॉग फॉलो अप का ही परिणाम है कि वहां से सहयोग भी मिला है।

 

डिप्टी सीएम ने कहा कि जब मैंने कार्यभार संभाला था तबसे एनएच की कुछ पथ बदतर स्थिति में थी लेकिन बिहार के हित को ध्यान में रखते हुए हमने एनएस में लगातार कार्य कर सुधार किया है। साथ ही तेजस्वी ने पिछले साल का एक वाक्या भी दोहराया कि विगत वर्ष भी मोदी जी समर्थक एक सामाजिक कार्यकर्त्ता मधु किश्वर ने बांग्लादेश की एक फोल्ड होती हुई सड़क को बिहार का बताकर ट्वीट किया था लेकिन जब सबूत के साथ आइना दिखाया था उन्होंने माफी मांगी। तेजस्वी के इस एक्शन से एक बात साफ है कि वे अपने राज्य की हर खबर से वाकिफ हैं और कहां क्या अपडेशन है उसकी जानकारी रखते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News