केजरीवाल सरकार और केंद्र में मतभेद जारी, सिसोदिया ने उठाए प्रशासन पर सवाल

Friday, Aug 24, 2018 - 04:28 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासन का प्रारूप ‘‘काफी खराब’’ है जो केंद्र, दिल्ली सरकार और स्थानीय निकायों जैसी कई एजेंसियों के शामिल होने के कारण और जटिल बन जाता है। सिसोदिया ने कहा कि प्रशासन केंद्र, दिल्ली सरकार और स्थानीय निकायों के बीच ‘‘बिखरा पड़ा है।’’

वह पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की तरफ से आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासन से संबंधित काफी विवाद हैं जो दिल्ली में प्रशासन के प्रारूप को काफी खराब बना देता है।’’ दिल्ली में आप सरकार का केंद्र के साथ रस्साकशी जारी है।

Seema Sharma

Advertising