मंगलवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा देंगे बाबुल सुप्रियो, बोले- मैं फिर से जीतूंगा

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 04:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा से इस्तीफा देने के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल होने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो 19 अक्तूबर को औपचारिक तौर पर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। सुप्रियो ने ट्वीट कर लोकसभा अध्यक्ष को समय देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कह कि मैं माननीय अध्यक्ष महोदय का धन्यवाद करता हूं, उन्होंने मुझे सांसद के रूप में औपचारिक तौर पर इस्तीफा देने के लिए सुबह 11 बजे तक का समय दिय।

 

सुप्रियो ने कहा कि मैं अब सांसद को मिलने वाली बर्थ/ भत्ता/ वेतन पर नहीं रुकूंगा, क्योंकि मैं भाजपा का हिस्सा नहीं हूं जिसके लिए मैंने सीट जीती है, अगर मेरे पास क्षमता है, तो मैं इसे फिर जीतूंगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News