शाह के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेशन में गए बाबुल सुप्रियो, कल शाम हुई थी मुलाकात

Sunday, Aug 02, 2020 - 08:31 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो होम आइसोलेशन में चले गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अपने ट्वीट में बाबुल सुप्रियो ने लिखा, 'मैं गृह मंत्री अमित शाह जी से एक दिन पहले शाम को मिला था। मुझे डॉक्टरों द्वारा सलाह दी गई है कि मैं अगले कुछ दिनों तक अपने परिजनों से दूर रहूं। जल्द ही कोरोना करवाऊं। कोरोना के नियमों और प्रोटोकॉल के अनुसार सभी एहतियाती उपायों के साथ पालन करना चाहिए।'

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच कराने की सलाह दी है। ट्विटर पर लोग उनके शीघ्र कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने की कामना करने लगे हैं।

मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं अमित शाह
अमित शाह को डॉक्टरों की सलाह पर गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाह रविवार दोपहर करीब सवा चार बजे मेदांता अस्पताल पहुंचे। उन्हें आइसोलेट किया गया है। मेदांता अस्पताल की डॉ. सुशीला कटारिया के नेतृत्व में अन्य चिकित्सकों की टीम उनकी देखरेख कर रही है। मौके पर पुलिस सहित प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद हैं।

शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।'

Yaspal

Advertising