Baba Vanga Big Prediction: बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से मचा हड़कंप! 2026 में आ सकता है यह 'महा संकट'

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 10:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क। अगर आप भविष्यवाणियों में विश्वास रखते हैं तो आपने 20वीं सदी की मशहूर नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम ज़रूर सुना होगा। माना जाता है कि उन्होंने वैश्विक व्यवस्था को बदलने वाली कई प्रमुख घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की थी। अब उनकी एक पुरानी भविष्यवाणी सोने की कीमतों में मौजूदा उछाल के कारण सुर्खियों में है जिसमें उन्होंने साल 2026 में सोने के भाव आसमान छूने की बात कही थी।

2026 में आएगा नकदी संकट

बुल्गारियाई बाबा वेंगा ने कथित तौर पर वर्ष 2026 में वैश्विक अर्थव्यवस्था पर किसी बड़े संकट की भविष्यवाणी की है जिसे उन्होंने नकदी संकट (Cash Crisis) या वित्तीय संकट बताया था। उनके अनुसार इस संकट के कारण सोना (Gold) सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प बन जाएगा जिससे सोने की कीमतों में ज़ोरदार तेज़ी आएगी जबकि पारंपरिक निवेश से लोगों को भारी नुकसान होगा।

भारत में सोने की कीमतें हो सकती हैं रिकॉर्ड स्तर पर

अगर बाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी सच साबित होती है तो भारत में सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच सकती हैं। बाज़ार अनुमानों के मुताबिक सोने की कीमत 1.62 लाख रुपये से 1.82 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर ATS सिस्टम हुए फेल, 100 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट, वर्ल्ड चैंपियन महिला खिलाड़ी भी फंसीं

 

MCX पर सोने का वायदा भाव पहले ही ₹1,32,294 का रिकॉर्ड हाई बना चुका है और अब तक 72% से ज़्यादा रिटर्न दे चुका है। हालांकि आज 7 नवंबर को MCX पर सोना ₹1,20,781 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।

कौन थीं बाबा वेंगा?

दुनिया जिन्हें बाबा वेंगा के नाम से जानती है उनका असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था। उनका जन्म 31 जनवरी 1911 को नॉर्थ मैसेडोनिया में हुआ था। वह पैदाइशी नेत्रहीन नहीं थीं। 12 साल की उम्र में एक भयंकर तूफान की चपेट में आने से उनकी आंखों को भारी नुकसान पहुंचा और उन्होंने हमेशा के लिए अपनी दृष्टि खो दी।

कहा जाता है कि इस घटना के बाद से ही उन्होंने भविष्यवाणी करना शुरू कर दिया। 1980 तक वह बाबा वेंगा के नाम से मशहूर हो गईं और उन्हें बाद में 'नास्त्रेदमस ऑफ द बाल्कन' की उपाधि दी गई। 1996 में 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उन्होंने युद्धों, महामारियों, प्राकृतिक आपदाओं और भविष्य की तकनीकों (जैसे AI) को लेकर भी कई भविष्यवाणियां की थीं।

 

यह भी पढ़ें: Bollywood से आई दुखद खबर! इस मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा

 

महत्वपूर्ण सलाह: निवेश पर अंधविश्वास न करें!

निवेश का फैसला सिर्फ भविष्यवाणियों से प्रभावित होकर नहीं लेना चाहिए। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां सही हुईं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। सोने में निवेश से पहले अपनी तरफ से रिसर्च ज़रूर करें और हमेशा अपने निवेश सलाहकार से बात करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News