बाबा रामदेव का PM पर निशाना, बोले- मोदी के शासन में काला धन बढ़ा

Sunday, Nov 29, 2015 - 09:05 AM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के दौरान काले धन के मुद्दे पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव ने उनकी नीतियों पर हमला किया है। न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा कि मोदी शासन में काला धन बढ़ता ही जा रहा है। यह मल्टीप्लाई होता रहता है क्योंकि उस पर किसी तरह का कोई कर नहीं देना होता। जब उनसे यह सवाल किया गया कि मोदी के 15 लाख रुपए वाला वायदा कब पूरा किया जाएगा तो उन्होंने कहा कि इसकी टाइमिंग की जानकारी तो पीएम ही दे पाएंगे।


रामदेव के इस बयान पर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि इन लोगों ने केवल वायदे ही किए हैं लेकिन इस पर कोई अमल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बाबा रामदेव ने कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन किया था, अब वह इस सरकार के खिलाफ क्यों नहीं कर रहे हैं?

Advertising