बाबा रामदेव के ‘तेल’ में शिकायत का तड़का

punjabkesari.in Monday, May 02, 2016 - 07:52 PM (IST)

नई दिल्ली : योगगुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद के ‘कच्ची घानी सरसों तेल’ के विज्ञापन पर अंगुली उठ गई है। विज्ञापन की सामग्री को पूरी तरह गलत कहते हुए सॉल्वेंट एक्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) ने भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण तथा भारतीय विज्ञापन मानक परिषद को पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इन संगठनों ने कहा कि कंपनी का हाल का ‘कच्ची घानी सरसों तेल’ का विज्ञापन अच्छे उद्देश्य से नहीं है। एसईए ने पत्र में कहा कि पतंजलि आयुर्वेद के विज्ञापन में जो सामग्री है वह पूरी तरह गलत है और उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाली है।
 
 
एसईए ने कहा कि यह विज्ञापन तेल उद्योग को नुकसान पहुंचा रहा है। पत्र में कहा गया है कि विज्ञापन जानबूझकर उपभोक्ताओं के मन में साल्वैंट एक्सट्रेक्टेड तेल तथा रिफाइंड तेल के प्रति भय पैदा कर रहा है। एसईए ने मांग की कि पतंजलि आयुर्वेद को इस विज्ञापन को वापस लेने का निर्देश दिया जाए।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News